हनुमानगढ़। रामनवमी के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में भव्य सर्वधर्म यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा धार्मिक एकता और सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार का संदेश लेकर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई निकली। जैसे ही यात्रा टाउन जंक्शन रोड स्थित सिटी सेंटर मार्केट पहुंची, वहां श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
भाजपा युवा नेता अमित सहू सिटी सेंटर मार्केट के ओम सोनी अरविंद सोनी हिमांशु महर्षि मयंक हिसारिया पूर्व पार्षद भारत सोलगर विनय वर्मा मैक्स मारवाह भूपेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने यात्रा का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया। साथ ही, सीसीएम द्वारा श्रद्धालुओ की सेवा में ठंडा मीठा जल, जलजीरा, छाछ और लस्सी का वितरण भी किया गया, जिससे गर्मी के मौसम में यात्रा में शामिल लोगों को राहत मिल सके। इस सेवा कार्य में बाजार के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
ओम सोनी ने कहा कि ऐसी धार्मिक यात्राएँ समाज में सामूहिकता और सद्भावना का संचार करती हैं। “सर्वधर्म यात्रा का उद्देश्य केवल सनातन संस्कृति का प्रचार करना नहीं है, बल्कि सभी धर्मों के बीच मेलजोल और भाईचारे को बढ़ावा देना भी है। इससे समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और हम सब मिलकर अपने सांस्कृतिक मूल्यों को आगे बढ़ा सकते हैं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।