राम नवमी पर महावीर लैबोरेट्री में अत्याधुनिक जांच मशीनों का शुभारंभ

29

हनुमानगढ़। टाउन के हिसारिया चौक स्थित महावीर लैबोरेट्री में राम नवमी के पावन अवसर पर अत्याधुनिक जांच मशीनों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डॉ प्रताप सिंह शेखावत,डॉ. पारस जैन समेत कई गणमान्य अतिथियों ने पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना कर मशीनों का शुभारंभ किया । महावीर लैबोरेट्री के संचालक ओमप्रकाश व विजेन्द्र स्वामी  ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मशीनें विदेश की एक प्रतिष्ठित कंपनी से मंगवाई गई हैं, जो विभिन्न रोगों की जांच जैसे हार्मोन,कैंसर व विटामिन व अन्य जटिल बीमारियों की जांच महज कुछ ही मिनटों में करने में सक्षम हैं। पहले इन जांचों के लिए मरीजों के सैंपल मुंबई या अन्य बड़े शहरों की लैबोरेट्री में भेजे जाते थे, जिससे न केवल समय अधिक लगता था बल्कि मरीजों को आर्थिक और मानसिक रूप से भी परेशानी होती थी। अब यह सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो जाने से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस मौके पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों और आमजन ने उपस्थित होकर ओमप्रकाश स्वामी को इस महत्वपूर्ण पहल के लिए शुभकामनाएं दीं। समारोह में आए सभी अतिथियों का स्वामी परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
यह नई सुविधा न केवल हनुमानगढ़ बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी, जिससे चिकित्सा क्षेत्र को एक नई दिशा मिलेगी और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर प्राप्त होंगी। इस मौके पर डॉ राजीव मुंजाल,डॉ रमेश पुनिया,डॉ दलीप यादव,डॉ राजेश सहारन,डॉ मदन पारीक,डॉ समीर सहारन,डॉ अमर सेतिया,डॉ विजय सोनी,डॉ प्रदीप सहारण,डॉ संजीव छाबड़ा,सुदेश भुरटा व राजेन्द्र स्वामी, सेवानिवृत्त न्यायिक मजिस्ट्रेट महावीर स्वामी,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक, पूर्व उपसभापति अनिल खीचड़,बालकृष्ण थरेजा,बाल कृष्ण गोल्याण, पवन खदरिया, संजय सेन,इशाक चायनान,सुंदर बंसल,चन्द्र स्वामी आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।