बनेडा- क्षैत्र का सरदार नगर गॉव वैसे तो खेलकुद ,व शिक्षा जगत मे अपनी विशेष छाप छोडे हुऐ हे,लेकिन हाल ही मे जारी हुऐ आर.ए.एस मैन्स मे गॉव का ही एक होनहार प्रतिभाशाली छात्र ने अपना कमाल दिखलाया हे ।स्थानीय निवासी अल्पेश जोशी ने बताया की प्रियेश जोशी नामक प्रतिभागी ने लगातार प्रयासरत रहकर इस मुकाम को पाया हे जोशी ने बताया की प्रियेश जोशी बचपन से ही प्रतिभाशाली रहा हे ,इनके माता – पिता दोनो सरकारी अध्यापक हे , ये हमेशा से ही अपने जीवन को लेकर अनुशासित रहा हे प्रियेश जोशी ने प्रथम प्रयास मे ही आर.ए.एस मैन्स एक्जाम पास किया हे ये खबर जैसे ही गॉव के युवाओ मे पहुंची तो खुशी की लहर सी दौड गयी सब लोगो ने प्रियेश जोशी को गांव का नाम रोशन करने पर दिल से बधाई दी ।