सरदार नगर की एक ओर प्रतिभा ने आर.ए.एस मैन्स पास कर मनवाया अपना लोहा ।

253

बनेडा- क्षैत्र का सरदार नगर गॉव वैसे तो खेलकुद ,व शिक्षा जगत मे अपनी विशेष छाप छोडे हुऐ हे,लेकिन हाल ही मे जारी हुऐ आर.ए.एस मैन्स मे गॉव का ही एक होनहार प्रतिभाशाली छात्र ने अपना कमाल दिखलाया हे ।स्थानीय निवासी अल्पेश जोशी ने बताया की प्रियेश जोशी नामक प्रतिभागी ने लगातार प्रयासरत रहकर इस मुकाम को पाया हे जोशी ने बताया की प्रियेश जोशी बचपन से ही प्रतिभाशाली रहा हे ,इनके माता – पिता दोनो सरकारी अध्यापक हे , ये हमेशा से ही अपने जीवन को लेकर अनुशासित रहा हे प्रियेश जोशी ने प्रथम प्रयास मे ही आर.ए.एस मैन्स एक्जाम पास किया हे ये खबर जैसे ही गॉव के युवाओ मे पहुंची तो खुशी की लहर सी दौड गयी सब लोगो ने प्रियेश जोशी को गांव का नाम रोशन करने पर दिल से बधाई दी ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।