चिरंजीव योजना का लाभ नहीं मिलने पर कलेक्टर के सामने लगाई न्याय की गुहार

208

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा कस्बे के रविशंकर सोनी द्वारा चिरंजीव योजना का लाभ नहीं मिलने पर भीलवाड़ा कलेक्टर आशीष मोदी के सामने न्याय की गुहार लगाई और बताया कि भीलवाड़ा का स्वास्तिक हॉस्पिटल चिरंजीवी योजना का लाभ नहीं दे रहा है जानकारी के अनुसार शाहपुरा उपखंड कार्यालय का निरीक्षण करने कलेक्टर आशीष मोदी पहुंचे और निकलते समय कलेक्टर आशीष मोदी को परिवादी रविशंकर सोनी ने बताया कि पिछले 6 महीने से चिरंजीवी योजना का लाभ लेने के लिए भटक रहा है लेकिन उसे राजस्थान सरकार की महत्वकांक्षी योजना चिरंजी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है भीलवाड़ा का स्वास्तिक हॉस्पिटल उसे चिरंजी योजना का लाभ नहीं दे रहा है परिवादी रविशंकर सोनी ने कलेक्टर आशीष मोदी को बताया कि उसे राशन के गेहूं मिलते हैं उसके पास जन आधार कार्ड है इसके बावजूद भी उसे चिरंजीव योजना का लाभ नहीं मिला स्वास्तिक हॉस्पिटल ने भर्ती के समय साइन करा कर उसे आधार बना लिया और चिरंजीवी योजना का लाभ नहीं दे रहा है
कलेक्टर आशीष मोदी ने शाहपुरा उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह तहसीलदार नारायण जीनगर एवं कार्यरत कर्मचारी संजय मीणा को आदेशित कर जन आधार कार्ड के आधार पर मालूम करने को कहा कि अपने आंकड़ों के आधार पर पता करेगी परिवादी को गेहूं मिल रहे हैं या नहीं मिल रहे हैं जांच कर रिपोर्ट करें और अस्पताल पर कार्यवाही करें और परिवादी को राहत प्रदान करा्वे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।