सोमवार (4 मई ) को ट्रेवल हिस्ट्री वाले 12 सदिंग्धों के सैंपल बीकानेर भेजे 

0
369
हनुमानगढ़। कोरोना संक्रमण को लेकर सोमवार को कुल 12 कोरोना संदिग्धों के सैंपल जिला अस्पताल से बीकानेर भेजे गए। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और जिला अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि जो 12 सैंपल बीकानेर भेजे गए हैं ,सभी की ट्रेवल हिस्ट्री रही है। जिसमें 5 पीलीबंगा से, 3 हनुमानगढ़ टाउन, 2 जंक्शन, 1 नाथवाना और एक जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के डॉक्टर का सैंपल शामिल है। मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि इससे पहले 3 मई को बीकानेर भेजे गए 16 सैंपल में से 10 की रिपोर्ट सोमवार शाम को आई जो सभी नेगेटिव थी। वहीं 3 रिपीट सैंपल और जिले के पोजिटिव रहे 3 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है।
को लेकर सोमवार तक जिला अस्पताल से कुल 1217 सैंपल बीकानेर भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 1186 नेगेटिव, 11 पॉजिटिव (11 के अलावा पॉजिटिव महिला का 3 दिन बाद भेजा गया सैंपल और जोगीवाला के मरीज का दूसरा सैंपल भी पॉजिटिव आया था) और 18 सैंपल की रिपोर्ट पैंडिग है।

 

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।