154 सैंपल हनुमानगढ़ से बीकानेर भेजे हनुमानगढ़ से अब तक कुल 2977 कोरोना सैंपल भेजे जा चुके हैं बीकानेर

0
578
हनुमानगढ़। कोरोना संक्रमण को लेकर सोमवार को जिला अस्पताल से कुल 154 सैंपल बीकानेर भेजे गए। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि बीकानेर भेजे गए सभी 154 सैंपल में से जिला अस्पताल में 22, भादरा में 114 और संगरिया में 18 सैंपल लिए गए हैं। जिसमें मुंबई, गुजरात, इपीसेंटर और खांसी जुकाम के लक्ष्ण वाले लोग शामिल हैं। मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर सोमवार तक जिला अस्पताल से कुल 2977 सैंपल बीकानेर भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 2780 नेगेटिव, 14 पॉजिटिव (12 के अलावा पॉजिटिव महिला का 3 दिन बाद भेजा गया सैंपल और जोगीवाला के मरीज का दूसरा सैंपल भी पॉजिटिव आया था) और 181 सैंपल की रिपोर्ट पैंडिग है। जिनमें रविवार के 27 सैंपल और सोमवार के 154 सैंपल शामिल हैं। जिले के सभी 14 कोरोना पोजिटिव मरीज रिकवर हो चुके हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।