हनुमानगढ़। आज माकपा तहसील कमेटी की बैठक कामरेड सरबजीत कौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में तहसील के प्रवेशक कामरेड रामेश्वर वर्मा कामरेड मनीराम मेघवाल भी मौजूद रहे बैठक मे सबसे पहले दिल्ली के मुंडका में 4 मंजिला इमारत के अंदर आग लगने से 27 लोगों कीअकाल मृत्यु पर श्रद्धांजलि दी गई,बैठक को संबोधित करते हुए माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड रामेश्वर वर्मा ने बताया कि गत 8- 5 -2022 को माकपा की जिला कमेटी की बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय हुए हैं जिसमें से एक जिले की पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए शहर में पूरा गुंडाराज फैला हुआ है नशे के माफिया,अवैध शराब की ब्रांचें, हथकड शराब,चोरी की घटनाएं,लूटपाट आम घट रही है जिसके खिलाफ लोगों को लामबंद कर संघर्ष करना ही एक रास्ता बचा हुआ है जिसके लिए 17 -5- 2022 को हनुमानगढ़ जिले की तमाम तहसीलें एवं उपखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर एसपी को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
माकपा तहसील सचिव कामरेड शेर सिंह शाक्य ने बताया की गांव जोरावरपुरा के स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची के साथ स्कूल मैं घटना घटी वही ग्राम पंचायत 2 केएनजे में ईट भट्ठा मजदूर की हत्या कर दी गई आईटीआई में और 2 केएनजे मे हथकढ़ शराब माफियाओं द्वारा बेखौफ शराब बेची जाती है और उनको रोकने पर झगड़े पर उतारू हो जाते हैं ओर मारपीट की जाती है लगातार इनकी गुंडागर्दी बढ़ रही है इन तमाम सवालों पर लगातार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के बैनर तले जागरूक ग्रामीण लामबंद होकर धरना प्रदर्शन कर रहे है लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई जिसके चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं तथा ग्राम में कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है इसको लेकर 17 तारीख को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के तमाम कार्यकर्ता एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर धरना लगाएंगे आज की बैठक में कामरेड रघुवीर वर्मा,कामरेड चंद्रकला वर्मा कामरेड आत्मा सिंह कामरेड बहादुर सिंह चौहान कामरेड हरजी वर्मा कामरेड बसंत सिंह कामरेड इकबाल खान कामरेड आमिर खान इकबाल खान कामरेड मोहन लोहरा कामरेड अरविंद मुंशी कामरेड बीएस पेंटर मक्कासर सरपंच कामरेड बलदेव सिंह मक्कासर कामरेड कामरेड सुरेंद्र शर्मा,सोहनलाल खालिया कामरेड ओम स्वामी कामरेड मुकद्दर अली कामरेड रिछपाल सिंह कामरेड प्रियंका मंडल कामरेड दिनेश मजोका आदि साथी उपस्थित थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।