स्वतंत्रता दिवस पर जिले भर में  लगाए जाएंगे करीब 7 हजार ऑषधिय पौधे

311

जिले की सभी 269 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगाए जाएंगे 25-25 पौधेे
जिला एवं तहसील मुख्यालय पर लगाए जाएंगे 50-50 पौधे
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर एडीएम ने ली समीक्षा बैठक

हनुमानगढ़। स्वतंत्रता दिवस समारोह पर इस बार जिले भर में करीब 7 हजार औषधिय पौधे लगाए जाएंगे। जिसमें जिला एवं तहसील मुख्यालय पर 50-50 और ग्राम पंचायत पर 25-25  गिलोय, सहजन, तुलसी, नीम, अश्वगंधा, पीपली  इत्यादि के औषधिय पौधे लगाए जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बुधवार को एडीएम अशोक असीजा द्वारा कलेक्ट्रेट में उनके चौंबर में ली गई समीक्षा बैठक में ये जानकारी दी गई। एडीएम ने बताया कि जिला कलक्टर जाकिर हुसैन के निर्देश पर ये नवाचार किया जा रहा है। ताकि कोरोना महामारी में लोगों को इन औषधिय पौधों से इम्यूनिटी बढाने में सहायता मिले। बैठक में एडीएम ने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले मिनट टू मिनट कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम में इस बार बच्चों और बुजुर्गों को नहीं बुलाना है लिहाजा कई तरह के बदलाव कार्यक्रमों में किए गए हैं। उन्हें सफलता पूर्वक करवाना है।
बैठक में स्वतंत्रता दिवस के समारोह के बाद शाम को अगस्त क्रांति सप्ताह के अंतर्गत आयोजित होने वाले एक शाम देश के नाम कार्यक्रम को लेकर भी समीक्षा की। एडीएम ने कहा कि जिला स्तरीय समारोह में इस बार बच्चों की जगह शिक्षक, लोक कलाकार, स्थानीय कलाकार और कॉलेज स्टूडेंट्स सांस्कृतिक समारोह में प्रस्तुति देंगे। राज्य सरकार के स्तर से आई गाइडलाइन के अनुसार कोरोना के चलते इस बार बच्चों और बुजुर्गों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। लिहाजा परेड के बाद होने वाले सांस्कृतिक समारोह में ना तो बच्चों के व्यायाम की प्रस्तुति होगी और ना ही सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूली बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे।  परेड के बाद जो कार्यक्रम होंगे उसमें जिले के महिला एवं पुरूष शिक्षकों के द्वारा प्रस्तुति के अलावा मिरासी लोक कलाकारों, कॉलेज स्टू़डेंट्स,संगीत शिक्षकों और जिले के अन्य कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।  जिला स्तरीय समारोह कोरोना थीम पर होगा। लिहाजा कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों के अलावा कोरोना से संबंधित गीत और नाटक इत्यादि की प्रस्तुति दी जाएगी। खास बात ये भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा। सभी प्रतिभागियों को मास्क पहननना भी अनिवार्य होगा। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों की थर्मल स्कैनिंग के साथ साथ एंट्री पोइंट पर हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करना होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।