हरियाली अमावस्या पर सासंद सुभाष बहेड़िया व प्रधान मुन्ना कंवर ने किया पौध रोपण

186

संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा क्षेत्र के सरदार नगर में महाबली अखाड़ा में आज हरियाली अमावस्या पर अलग – अलग किस्म के 551पौधे लगाये। मुख्य अतिथि सासंद सुभाषचंद्र बहेड़िया,राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया अध्यक्षता प्रधान मुन्ना कंवर ने की विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाउपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी,मण्डल अध्यक्ष अशोक चेचाणी, पूर्व उप सरपंच मनोहर सिंह,घनश्याम सिंगीवाल गणेश मण्डल अध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्य रामलाल तेली,महावीर जाट,सरपंच मोहन लाल जाट थे इस दौरान सत्य नारायण तेली,पूर्व सरपंच धनराज कुमावत, पूर्व उप प्रधान गोपाल माली,नेपाल सिंह,विनोद व्यास,शिवा माली,बंटी कुमावत, भाजयुमों पूर्व मंडल महामंत्री बनेडा परमेश्वर दमामी,ओम प्रकाश कुमावत,मुकेश कुमावत सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया ने युवाओं के लिए ओपन जिम खोलने के लिये 3 लाख रु की घोषणा की। प्रधान मुन्ना कंवर ने युवाओं के कार्य की प्रसंशा की ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।