अष्टमी पर 101 कन्याओं का पूजन कर किया भंडारे का शुभारंभ

27

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ टाउन के निकट गांव अमरपुरा थेहड़ी स्थित ऐतिहासिक और प्राचीन स्थल मां भद्रकाली के मंदिर में चैत्र नवरात्रों के उपलक्ष में चल रहे मेले में आठवें नवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर धोक लगाई और मनोतियाँ मांगी।
पूर्व मंत्री डॉ रामप्रताप, भाजपा नेता अमित चौधरी ने सपरिवार मां भद्रकाली के दरबार में धोक लगाकर इलाके की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। शनिवार को अष्टमी पर हनुमानगढ़ सेवा समिति (भारत क्लब) द्वारा लगाये जा रहे विशाल भंडारे का शुभारंभ पूर्व मंत्री डा. रामप्रताप, अमित चौधरी ने सपरिवार 101 कन्याओं का पूजन कर किया। समिति के सचिव सुनील धूड़िया ने बताया कि मुख्य यजमान पूर्व मंत्री डा. रामप्रताप, श्रीमती तारादेवी, अमित चौधरी, श्रीमती ज्योति सहु, सुरेश गुप्ता, कारण कुमार ने सपरिवार  101 कन्याओं का पूजन कर भंडारे का शुभारंभ किया। समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों को साफा पहना कर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इस दौरान पार्षद हिमांशु महर्षि ने भी भंडारे में सेवा कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
कल रविवार को नवमी पर मां भद्रकाली का मुख्य मेला भरेगा। मेले में राजस्थान सहित पड़ोसी राज्यों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए भद्रकाली मंदिर आ रहे हैं। वहीँ प्रमुख समाज सेवी संस्था हनुमानगढ़ सेवा समिति (भारत क्लब) के स्वयंसेवक भी पहले नवरात्रि से ही श्रद्धालुओं की सेवा में तन-मन-धन से जुटे हुए हैं। समिति पिछले 40 वर्षों से भद्रकाली मंदिर में मेले के दौरान सेवा कार्य कर रही है। हनुमानगढ़ सेवा समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेले के दौरान पेयजल सुविधा, भंडारा, खोया पाया नियंत्रण कक्ष, निशुल्क जूता घर, महिला विश्राम गृह सहित दर्शनों की सुगम व्यवस्था में सहयोग दिया जाता है। समिति के स्वयंसेवक पूरे श्रद्धा भाव से श्रद्धालुओं की सेवा करते हैं।
इस दौरान हनुमानगढ़ सेवा समिति के अध्यक्ष मदन गोपाल जिंदल , उपाध्यक्ष रामकुमार मंगवाना, सचिव सुनील धुड़िया, कोषाध्यक्ष अनिल जिंदल,साहसचिव नितिन बंसल, कृष्णावतार शर्मा, मनीशंकर जलंधरा,डॉ मोहन लाल शर्मा, कृष्णवतार शर्मा,बजरंग सिंह, मोहित जिंदल, गणेश बागड़ी, साजन धूड़िया, रमेश काठपाल,अजय शर्मा, चंचल पारीक,महेश सिंधी, राजीव पाहवा, रंजन सैन,सुरेश अग्रवाल,डॉ संतोख सिंह,देवीलाल पेंटर, नवीन मीड्ढा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
पूर्व मंत्री ने मेले में लिया व्यवस्थाओं का जायजा

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।