शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के शाहपुर कस्बे में आनंद चतुर्दशी के अवसर पर दिगंबर जैन मंदिर से सकल जैन समुदाय ने सरोवर तक कलश की शोभा यात्रा निकाली जानकारी के अनुसार अनंत चतुर्दशी के अवसर पर जैन समुदाय की महिलाओं पुरुषों द्वारा गुरुवार को पर्यूषण पर्व के अंतिम दिवस पर ब्रह्मचर्य धर्म की पूजा अर्चना की दोपहर बाद दिगंबर जैन मंदिर से जैन समुदाय की शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ सदर बाजार होते हुए सरोवर पिवणीया तालाब के मांणा घाट पहुंची जहां धर्म अनुसार विधि विधान से कलश की सरोवर की पूजा अर्चना कर वापस जैन मंदिर पहुंचे जहां 1008 भगवान श्री महावीर स्वामी की पूजा अर्चना एवं कलशाअभिषेक किया गया दिगंबर जैन समाज की ओर से पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व के समापन पर गुरुवार को अनंत चतुर्दशी पर गत 19 सितंबर से मनाए जा रहे दस लक्षण पर्व के दौरान मंदिर में प्रतिदिन नित्य अभिषेक, शांतिधारा, विशेष पूजा-अर्चना, महाआरती व शास्त्र सभा का आयोजन हुआ इस दौरान उत्तम क्षमा धर्म के साथ उत्तम मार्जव धर्म, उत्तम आर्जव धर्म, उत्तम संयम धर्म, उत्तम सोच धर्म, उत्तम सत्य धर्म, उत्तम तप धर्म, उत्तम त्याग धर्म, उत्तम आकिंचन धर्म, एवं उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म की पूजा अर्चना की गई।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।