संवाददाता शाहपुरा। चैत्र कृष्ण अमावस्या पर शाहपुरा के श्री चारभुजा नाथ मंदिर भगवान गोविंद देव जी मंदिर मंदिरों मथुराधीश जी का मंदिर और मुरलीधर जी का मंदिर से भगवान विमान में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले और जलाशय चमना बावड़ी पर पांच बे्वाणो में विराजित भगवानो की विधिवत पूजा होकर अपने-अपने मंदिर पहुंचे
जानकारी के अनुसार पूजारी रवि पाराशर गोपाल पाराशर ने बताया कि परिपाटी और परंपरा के अनुसार नववर्ष के आरंभ से पूर्व अमावस्या पर भगवान ठाकुर श्री चारभुजा नाथ राजसी ठाठ बाट के साथ श्रद्धालुओं एवं भक्तों के साथ दूसरे मंदिरों के भगवानों के साथ भगवान के आशीर्वाद स्वरुप फूल और गुलाल के साथ फुल और गुलाल की बारिश के मध्य भगवान के रंग में रंगते हुए सरोबर होते हुए भगवान के जयकारे लगाते हुए भजन और कीर्तन के साथ नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए चमना बावड़ी विराजित होते हैं जहां शाम की संध्या आरती के पश्चात सैकड़ों भक्त धार्मिक नर नारियों के साथ भावविभोर होकर मुख्य मंदिर चारभुजा नाथ पहुंचकर महाआरती के पश्चात महाप्रसाद का वितरण हुआ
गौरतलब है कि शाहपुरा चारभुजा नाथ की सेवा पूजा पाराशर नागौरी गोत्र के ही करते हैं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।