15 दिसंबर को पूरे राजस्थान में मजदूर करेंगे प्रदर्शन

0
311

-रिलायंस को ठेके पर दिए गए सेन्ट्रल वेयर के गोदाम वापस लेने की मांग
हनुमानगढ़।
 सीटू से संबंधित अनाज मंडी प्लेदार मजदूर यूनियन, एफसीआई प्लेदार मजदूर यूनियन, राजस्थान सीड्स कारपोरेशन मजदूर यूनियन, भाईचारा केंटर यूनियन सीटू  की बैठक सीटू जिला संरक्षक कॉमरेड मलकीत सिंह की अध्यक्षता में जनशक्ति भवन टाउन में संपन्न हुई बैठक में प्रवेशक के रूप में सीटू जिला अध्यक्ष कॉमरेड आत्मा सिंह व सीटू जिला महासचिव कॉमरेड शेर सिंह शाक्य मौजूद थे बोलते हुए कॉमरेड आत्मा सिंह ने कहा कि जब से केंद्र की सत्ता में आर एस एस नीत भाजपा सरकार आई है तब से मजदूरों किसानों के ऊपर हमले बढ़े हैं मजदूरों द्वारा लाखों कुर्बानियां देखकर बनाए हुए 44 श्रम कानूनों को बदल कर चार कोड्स में तब्दील कर दिया गया है सीटू जिला सचिव कामरेड शेर सिंह शाक्य ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूरों को चंद् पूंजीपतियों का गुलाम बनाने की साजिश रच रही है जिसे हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे इसी के अंतर्गत ही सीडब्ल्यूसी ,आर एस डब्ल्यू सी के गोदामों को ठेके के नाम पर निजी हाथों में दिए जा रहे हैं अभी हाल ही में हनुमानगढ़ जंक्शन में सेंट्रल वेयरहाउस के गोदामों को 15 साल के लिए रिलायंस कंपनी को ठेके पर दे दिए हैं जिससे उसमें काम करने वाले मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे जब से गोदामों को निजी हाथों में देने का सरकार ने फैसला किया है तब से लेकर आज तक वेयर हाउस के गेट पर अनिश्चितकालीन पड़ाव चल रहा है लेकिन केंद्र व राज्य सरकार मजदूरों के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं है इसी के विरोध में आने वाली 15 दिसंबर को पूरे हनुमानगढ़ टाउन का मजदूर अपना काम बंद रखकर अपने पूरे परिवार के साथ हनुमानगढ़ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर होने वाले प्रदर्शन में शामिल होगा  व सेंट्रल वेयर हाउस के गोदामों के निजीकरण पर रोक लगाने ओर ठेके पर दिए गए गोदामों को वापस लेने की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपेगा आज की बैठक मैं कॉमरेड बहादुर सिंह चौहान ,कॉमरेड बसंत सिंह ,कॉमरेड अरविंद मुंशी ,कॉमरेड हरजी वर्मा ,कॉमरेड जगतार सिंह ,कॉमरेड मेजर सिंह, कॉमरेड संदीप बसोड़, कॉमरेड जगदीश कुमार, कॉमरेड श्योपत राम मौजूद थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।