ओलंपिक खेल का आयोजन किया

0
187

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढिकोला, दौलतपुरा, तहनाल,ख़ामोर, तस्वारिया बांसा,डाबला चांदा, प्रतापपुरा, अरनिया घोड़ा,लसाडिया मिडोलिया सहित सभी पंचायतों में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कबड्डी शूटिंगबॉल वॉलीबॉल हॉकी खो-खो टेनिसबॉल क्रिकेट जैसे खेलों का का आयोजन होगा। मुख्य अतिथिओ ने विधिवत झंडा फहरा कर सरस्वती मां के दीप प्रज्वलित करके शुभारभ किया इस मौके पर हजारों खिलाड़ियों ने और टीमों ने पंचायत अनुसार भाग लिया इस मौके पर ढिकोला पंचायत में मुबारक अली रामसुख गाडरी गोपाल कृष्ण पटवारी भेरू लाल खंडेलवाल भंवरलाल बलाई राजेश सेन छितरमल गगरानी तहनाल पंचायत में गजराज सिंह राणावत कैलाश फामडा हमीद खां छोटू लाल मीणा दौलतपुरा पंचायत कामधेनु सेना भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष नारायण लाल कुमावत प्रीति कुमावत लाल गर्ग मिश्री लाल कुमावत ने शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया गौरतलब है जिले में 2 लाख 25 हजार से अधिक खिलाड़ी तथा 17 हजार से अधिक टीमों का गठन कर भीलवाड़ा राजस्थान में प्रथम स्थान पर है ग्राम पंचायतों में 29 से 1 सितंबर तक ब्लॉक स्तर पर 12 से 15 सितंबर तक और जिले पर 22 से 25 सितंबर तक ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।