ओलंपिक प्रतियोगिता का समापन हुआ

0
187

हनुमानगढ़। निकट गांव मक्कासर की आंगनबाड़ी में 3 से 6 साल के बच्चों के लिए ओलंपिक प्रतियोगिता का समापन हुआ। उक्त प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच बलदेव सिंह मक्काकर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुपरवाइजर कमलजीत कौर ने की। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सरपंच बलदेव सिंह मक्कासर ने कहा कि राज्य सरकार की छोटे बच्चों के लिए शुरू की गई ओलंपिक प्रतियोगिता बेहद सराहनीय है। इस प्रतियोगिता से बच्चों के मनोबल में वृद्धि होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुपरवाइजर कमलजीत कौर ने कहा कि उक्त प्रतियोगिता की आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में बचपन से ही खेल एवं प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करना है, जिससे कि बच्चे सदैव खेलों से जुड़े रहे।

उद्घाटन चम्मच दौड़ प्रतियोगिता से हुआ, जिसमें बच्चों ने उत्साह से भाग लिया प्रतियोगिता में प्रथम योगेश, कमला, नरेंद्र, द्वितीय गोरवी एवं तृतीय चंचल रही। इसी तरह रस्सा कस्सी में अनुज एंड ग्रुप विजेता रहा। मेंढक दौड़ में प्रथम यशदीप, द्वितीय हरदीप एवं तृतीय टेनिका रही। बॉल फेंक में प्रथम पूजा, द्वितीय रुद्राक्ष एवं तृतीय तनिष्क रहे। कुर्सी दौड़ में प्रथम आईना द्वितीय हरमन एवं तृतीय कोमल रहे। उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्मल कौर, सरोज, विद्या, मिथिलेश, किरण, चरणजीत ,जसवीर, माया ,वीरपाल का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।