ओला-उबर कैब के साथ शुरू करें बिजनेस, हर महीने होगी 25-30 हजार तक इनकम

पीक आवर्स में मिनिमम 5 बुकिंग पर 1700 रुपए कमिशन मिलता है।

0
591

नई दिल्ली: अगर आप कम पूंजी में अच्छी कमाई का आइडिया खोज रहे हैं तो ओला और उबर जैसी ऐप बेस्ड कैब कंपनियां आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। अगर आपके पास कार है तो यह मौका आपको भी मिल सकता है। आपको बता दें कैब के जरिए आप हर महीने लगभग 25 से 30 हजार रूपए तक इनकम कर सकते हैं।

वहीं, अपनी कार नहीं है तो सिर्फ 25,000 रुपए खर्च करने पर कंपनी लीज पर आपको कार देगी। खास बात है कि कंपनियों की खास स्कीम के तहत 7 से 10 दिनों में ही आप बिजनेस पार्टनर बन जाएंगे।

ऐसे जोड़े एप बेस्ड कंपनियों से अपनी कार:

इसके लिए आपके पास नई या बहुत अच्छी कंडीशन में कार होनी चाहिए। आपको ओला या उबर के नजदीकी ऑफिस में इसके बारे में जानकारी देनी होगी। रजिस्ट्रेशन के लिए कस्टमर केयर से भी जानकारी ले सकते हैं।

ये डॉक्युमेंट जरूरी:

आपको अपनी गाड़ी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स जमा कराने जरूरी होंगे। जैसे कि पैन कार्ड, नया बैंक अकाउंट डिटेल, ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी, आईडी प्रूफ, एड्रेस गाड़ी के डॉक्युमेंट्स की फोटो कॉपी,पुलिस वैरिफिकेशन इसके लिए जरूरी हैं।

इसके अलावा आपको पास मॉडर्न फीचर वाले स्मार्टफोन होना जरूरी है, जिसमें कैब कंपनी का ऐप डाउनलोड करना जरूरी होगा। इन सबके बाद आपकी गाड़ी 24 घंटे के अंदर रजिस्टर्ड कर ली जाएगी।

अगर आप ओला के साथ जुड़े हैं तो आपकी इन तरीकों से कमाई होगी

कुल बुकिंग अमाउंट पर ओला का 20 फीसदी कमिशन बनता है। पीक आवर्स में मिनिमम 5 बुकिंग पर 1700 रुपए कमिशन मिलता है। वहीं, पीक आवर्स में 10 बुकिंग पर यह कमिशन 2900 रुपए हो सकता है। सिंगल राइड पर आपको कुल बिल का 10 फीसदी कमीशन मिलता है।

एयरपोर्ट पर ड्रॉप करने के लिए 500 रुपए बोनस के रूप में दिया जाता है। ये सारा कमीशन आपके अकाउंट में ट्रांसफर होता है। आपको इसके साथ ही बताते चले कि सुबह 7 से 12:30 और शाम को 5 से 11 बजे तक के समय को पीक आवर्स माना जाता है।

ऐसा मिलेगा बोनस और कमीशन:   

कुल बुकिंग अमाउंट पर उबर का 20 फीसदी कमिशन बनता है। पीक आवर्स में सिंगल राइड के लिए 250 रुपए बोनस अगर दिन में 8 राइड पूरी करते हैं तो 2000 रुपए बोनस। अगर मिनिमम बिजनेस गारंटी 7200 रुपए की होती है तो अर्निंग 2280 रुपए की हो सकती है। एयरपोर्ट ड्रॉप पर ओला की तरह उबर भी बोनस देती है। इसके अलावा कुछ एक्सटरनल बोनस भी होते हैं, जो मंथली बेसिस पर अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

ये भी जान ले जरूरी है:

अगर आपको ड्राइविंग का अनुभव है लेकिन अपनी गाड़ी नहीं है, तो टैक्सी एग्रीगेटर्स की खास स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी खुद आपको लीज पर नई कार चलाने को देगी। इसके लिए आपको सिर्फ 25,000 रुपए डाउनपेमेंट करना होगा।

आपको मंथली तय ड्राइवर सब्सक्रिप्शन फीस के साथ ही हर राइड पर कमीशन देना होगा। इस स्कीम से जुड़े हैं तो भी आप महीने में अच्छी बचत कर सकते हैं। कंपनी यह सुविधा भी दे रही है कि 3 साल बाद कार आप अपने नाम करा… कार आप अपने नाम करा सकेंगे।…

ओला और उबर अलग-अलग सेग्मेंट में आपको यह मौका दे रही हैं। मारूति अल्टो, इंडिका, स्विफ्ट डिजायर जैसी गाड़ी के साथ आप इनके बिजनेस पार्टनर बन सकते हैं। लग्जरी सेग्मेंट में भी ये कंपनियां अपनी सर्विस दे रही हैं, जिसमें बीएमडबल्यू से मर्सिडीज तक की सेवाएं मिलती हैं।

नीचे दिए गए लिंक पर किल्क कीजिए और अन्य खबरें पढ़ें : 

अन्य खबरों के लिए लिंक पर किल्क कीजिए:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)