संवाददाता भीलवाड़ा। अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बजरी माफियाओं का हौसला बुलंद है नहीं तो प्रशासन का डर है और नहीं केंद्र सरकार की गाइडलाइन की पालना जहां देखो वहां बजरी के ट्रैक्टर भरकर जाते हुए दिख जाएंगे लेकिन पुलिस एवं खनिज विभाग के अधिकारी जान कर भी अंजान बने हुए हैं अभी तक इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई इसीलिए इनको कोई डर नहीं है जिससे नंदी को पूरी तरह खोखला कर दिया है रोजाना मानसी नदी से 50 ट्रैक्टर भरकर बजरी माफिया बिना डर के निर्धारित स्थानों पर खाली कर रहे हैं यही नहीं बजरी माफिया ट्रैक्टरों को इतनी तेज गति से गांव से भगाकर निकालते हैं जिससे आए दिन हादसे की भी आशंका बनी रहती हैं ग्रामीणों ने बताया कि कहीं बाहर तो पशुओं को भी चपेट में ले लिया है लेकिन डर के मारे ट्रैक्टर को तेज गति से भगाकर ले जाते हैं रायला थाने के सामने से होकर भी बजरी माफिया गुजर रहे हैं लेकिन सोचने की बात तो यह है कि बजरी माफिया को पुलिस का भी कोई डर नहीं है जिससे लगता है कि कानून कायदे का इन पर कोई असर नहीं पड़ता है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।