श्री बालाजी रसोई के पदाधिकारियों ने की पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से मुलाकात

0
490
हनुमानगढ़। श्री बालाजी रसोई के पदाधिकारियों ने जयपुर पहुंचकर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से मुलाकात की। पायलट से बातचीत के दौरान  बालाजी रसोई के पदाधिकारियों ने  विगत वर्षों में किए कार्य भावी कार्यों की विचारबध तरीके से सभी कार्यों का वर्णन किया व आगामी भविष्य में कार्य में आने वाली कठिनाइयों का भी इसी बैठक में जिक्र किया। इस मौके पर सचिन पायलट ने सभी को  समिति सदस्यों को आश्वासन दिया कि मेरी तरफ से हर संभव मदद की जाएगी व राज्य स्तर पर आने वाले कोई भी कठिनाई है उससे तुरंत निपटारा किया जाएगा। सभी सदस्यों ने सचिन पायलट को सम्मान प्रतीक भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर मौजूद रहे अध्यक्ष जगदीश राठीए सचिव गुरसेवक सिंहए मिडिया प्रभारी नवीन बाकोलियाए बस यात्रा प्रभारी पवन पुजारीए सलाहकार अनुज जिंदल मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।