चिकित्सा शिविर को लेकर अधिकारियों ने प्रचार रथ को दिखाई हरी झंडी

0
238

संवाददाता भीलवाड़ा। गालरिया कल्याणमल बसंता बाई चेरिटेबल ट्रस्ट, शाहपुरा के द्वारा 26 फरवरी को घाटारानी में लगने वाले चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा शिविर को लेकर शाहपुरा सेटेलाईट चिकित्सालय से उपखंड अधिकारी शिल्पा सिंह, पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी स्नेहल धयगुडे नाना (आईएएस) चिकित्सालय प्रभारी डॉ अशोक जैन, ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश चंन्द्र, उषा गालरिया, पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी आदि ने चिकित्सा शिविर प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर श्रेत्र में रवाना किया। यह रथ नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शाहपुरा, जहाजपुर सहित जिलेभर में प्रचार प्रसार करेगा।
शिविर संयोजक गौरव गालरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रह्मज्ञान संस्कृत शिक्षा परमार्थ सेवा संस्थान घाटारानी, आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज भीलवाड़ा, जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श, जांच व उपचार तथा शल्य चिकित्सा शिविर 26 फरवरी से घाटारानी में होने जा रहा है। शिविर में थायराईड, पीलिया, मोतीझरा, स्वाईन फ्लु, मधुमेह आदि सामान्य रोग, सर्जरी, हड्डी एवं जोड़ रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग, शिशु एवं बाल रोग, नैत्र, चर्मरोग, नाक, कान व गला व दंत रोग सम्बन्धि सभी बिमारियों के विशेषज्ञ नि:शुल्क जांच, उपचार तथा औषधी वितरण करेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।