अधिकारियों ने वाहन रैली निकालकर दिया जागरूकता का संदेश

0
485

शाहपुरा-कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत उपखण्ड अधिकारी आईएएस श्वेता चौहान की अगुवाई में अधिकारियों ने वाहन रैली निकाली गयी। रैली के शुभारंभ पर जागरूकता का संदेश देते हुए एसडीएम चौहान ने कहा कि कोरोना से डरें नही, इससे बचाव के उपाय अपनाये। कोरोना से जीत तभी संभव है जब हम सभी इससे बचाव के लिए सरकारी एडवाइजरी का पूर्ण पालन करेंगे। कोविड-19 को हराने के लिए महिला पुरूष व युवक-युवतियों को आगे आना चाहिये।
रैली उपखण्ड कार्यालय से प्रारंभ होकर त्रिमूर्ति चौराहा, सदर बाजार, बालाजी की छतरी, फुलिया गेट, कलींजरी गेट, उदयभान गेट सहित कस्बे के मुख्य मार्गो से गुजरी। जिसमें कोरोना से बचाव और जागरूकता का संदेश देने वाले नारे ओर गाने चलाये गए। रैली में आरएएस अपूर्वा परवाल, तहसीलदार रामकुमार टाडा, सीआई प्रकाशचंद भाटी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।