इंदिरा रसोई के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

0
316

समय पर रोगियों को मिले खाना- डीवाईएसपी मीणा

संवाददाता भीलवाड़ा। किसी को भूखा नहीं सोने देने की योजनाओं को आगे बढ़ाते हुए कोरोना वार्ड में भर्ती रोगियों को शुद्ध खाना सही समय पर मिले इसको लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशो की अनुपालना में नगर पालिका द्वारा संचालित इंदिरा रसोई के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है इसी को लेकर पुलिस उपधीक्षक रोहित कुमार मीणा, सीआई महेंद्र सिंह शेखावत, अधिशासी अधिकारी तेजभान सिंह, मानव सेवा संस्थान सदस्य निर्मल मेहता अचानक निरीक्षण करने पहुंचे जहां अधिकारियों ने इंदिरा रसोई संचालक गिरिराज, मैनेजर प्रबंधक कुसुम माली को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति में भर्ती कोविड-19 के संक्रमित मरीजों को समय पर खाना उपलब्ध हो उसको लेकर समस्त तैयारी रखें अधिशासी अधिकारी सिंह ने बताया कि इंदिरा रसोई के माध्यम से कोविड-19 मरीजों के अलावा भी कोई क्वारटाइन किए जा रहे हैं लोगों को भी खाना खिलाया जा रहा है संस्थान सदस्य महेता ने बताया कि संचालक को पाबंद करते हुए कहा कि सही समय पर पौष्टिक खाना उपलब्ध कराएं इस मौके पर नवीन सुराणा, सुरेंद्र विश्नोई वीरेंद्र, नगर पालिका कर्मचारी ओमप्रकाश कामड आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।