प्रशासन शहरों के संग शिविर से अधिकारी कर्मचारी नदारद

0
480

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र में प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरुआत सोमवार से हुई और मंगलवार को अधिकारी और कर्मचारी 11 बजे तकशिविर स्थल पर नहीं पहुंचे जानकारी के अनुसार शाहपुरा नगर पालिका द्वारा आयोजित वार्ड नंबर 1 प्रशासन शहरों के संग अभियान में तेहनालगेट पर अंबेडकर सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन किया जा रहा है लेकिन 11 बजे तक कोई भी अधिकारी और समक्ष कर्मचारी नहीं पहुंचे वार्ड नंबर 1 के वासी अपनी समस्या लेकर आए और खाली हाथ वापस लौट गये वैसे नगरपालिका पर आमजन में प्रचार प्रसार नहीं करने का आरोप लग रहा है और दूसरी तरफ कर्मचारी और अधिकारी शिविर स्थल पर मौजूद नहीं है और कर्मचारी मोबाइल पर बात करते नजर आते हैं कुछ कर्मचारी कुर्सियों पर पैर पसार कर बैठे रहते हैं जब इसकी जानकारी उपखंड अधिकारी सुनीता यादव को दी गई उन्होंने अधिकारी को मौके पर भेजने की बात कही तब 11:15 बजे करीब नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और 15 मिनट पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी पहुंचे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं