पंच दिवसीय फूलडोल महोत्सव का तीसरा दिन आचार्य श्री को संतो श्रद्धालु द्वारा भेंट चढ़ावा

0
115

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के रामनिवास धाम में प्रथम आचार्य श्री 1008 रामचरण जी महाराज द्वारा आयोजित 267 वा महाकुंभ फूल डोल महोत्सव आज तीसरा दिवस पर भक्तो ने महाकुंभ में श्रद्धा की भक्तिमय डुबकी लगाई जानकारी के अनुसार शाहपुरा में ढाई शताब्दी से आयोजित भक्त प्रहलाद के स्वरूप आचार्य श्री रामचरण जी महाराज के रामनिवास धाम में समाधि स्थल स्तंभजी पर अपनी मनोकामना को लेकर प्रणाम किया एवं इच्छापूर्ण धागा बांधा नया बाजार राम मेडिया से परिपाटी एवं परंपरा के अनुसार रामचरण जी महाराज द्वारा लिखित अणंभैवाणी जी की पवित्र पुस्तक को छात्र छतरी चंवर गाजेबाजे के साथ रामचंद्र जी महाराज के जयकारे लगाते हुए पुष्प वर्षा के मध्य नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए थाल की शोभायात्रा रामनिवास धाम पहुंची रामनिवास धाम में संतों एवं श्रद्धालु द्वारा वर्तमान आचार्य स्वामी रामदयाल महाराज को सूरजपाल से होते हुए बारादरी में सैकड़ो भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ विधिवत चढ़ावा भेंट प्रस्तुत कीया आचार्य के प्रवचन चरण रज संतों का महाप्रसाद वितरण किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।