पार्वती नंदन गणेश जी के मंदिरों में चढ़ाया चूरमा मोतीचूर के लड्डू का भोग 10 दिवस तक घर-घर विराजित होंगे श्री गणेश

0
234

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र में पार्वती नंदन एवं प्रथम पूज्य देवता श्री गणेश जी का 10 दिवसीय महोत्सव शुरू हो गया एवं 2 साल बाद गणित महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा जानकारी के अनुसार भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक मनाया जाने वाला गणेश महोत्सव आज से आरंभ हुआ हजारों श्रद्धालुओं ने कस्बे के भाणा गणेश जी श्रीजी मंदिर के बाहर गणेश जी बालाजी की छतरी बालाजी के सामने गणेश जी चारभुजा मंदिर के गणेश जी जगदीश भगवान मंदिर गणेश जी सहित मुख्य मंदिरों पर एवं भगवान गणेशजी की स्थापित प्रतिमा के सामने गणेश मंदिर पहुंचकर भक्त और श्रद्धालुओं ने विधिवत गणेश जी का सिंदूरी चोला एवं आकर्षक श्रृंगार कर मंदिरों को सजाया गया एवं विधिवत भगवान को प्रणाम कर माथा टेका और भगवान के प्रिय मोदक के लड्डू एवं हर घर से बनाए गए चूरमे का प्रसाद भगवान गणेश जी को भोग लगा कर अर्पित किया गया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए आने वाले संकटों से दूर करने के लिए विघ्नहर्ता को याद किया कस्बे में जगह-जगह गणेश जी की चलायमान मूर्ति स्थापित की गई और पंडाल बनाए गए गली मोहल्ले को दुल्हन की तरह सजाया गया आज से सुबह शाम भगवान गणेश जी की विधिवत आरती होगी महाप्रसाद का वितरण होगा जगह-जगह डांडिया की खनक पर सामाजिक सुसंस्कृत नाच का आयोजन होगा गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक 10 दिन तक भगवान गणेश जी कि चलायमान मूर्ति भक्त लोग घरों में स्थापित करेंगे अनंत चतुर्दशी को भगवान के जयकारों के साथ गाजे-बाजे गुलाल के साथ भगवान की मूर्ति का जल मेंविसर्जन किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।