देवी कहने वाली नाबालिग लड़की ने महिला को बताया डायन, गांव के बीच लाकर फाड़े कपड़े

0
552

ओडिशा के देवघर जिले के डेरापत्थर इलाके में बुधवार को झामू जतरा के दौरान खुद को देवी कालीसी बताने वाली एक लड़की ने गांव की एक महिला पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया। नाबालिग लड़की ने पास के पेड़ से दाना (पत्ते से बना हुआ कप) लिया और महिला के घर की ओर गई। आरोपों विश्वास करके गांव वाले भी उसके साथ मौजूद रहे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

एशियन एज के मुताबिक महिला के घर के बाहर पहुंचकर लड़की ने उसे बुलाया और कहा कि तुम काला जादू करती हो और तुमने गांव के कुछ लोगों की जान ली है। लड़की की बात का विश्वास करते हुए गांववाले महिला के बाल पकड़कर उसे गांव की मुख्य सड़क पर ले गए। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में कुछ लोगों ने महिला पर अत्याचार किया, यहीं नहीं बाद में महिला की साड़ी उतार दी।

गांववालों पर आरोप है कि उन्होंने लोगों रोका नहीं और इसके बाद में लोगों ने महिला के पूरे कपड़े फाड़ दिए। गुरुवार को पीड़ित महिला चौकीदार के साथ थाने पहुंची और पुलिस में अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस ने इस मामले में महिला की शिकायत दर्ज कराकर जांच शुरू कर दी है।

बारकोटे पुलिस थाने के इंस्पेक्टर ब्रह्मानंद पात्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। भारतीय दंड संहिता की धारा 448, 294, 323, 354, 506/34 मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में राजस्थान में डायन बताकर महिला का उत्पीड़न करने का एक मामला सामने आया था। आरोपी शख्स ने एक विधवा महिला को डायन बताकर उसके साथ रेप किया था। पीड़िता को पुलिस को शिकायत नहीं देने की हिदायत देते हुए आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

देश में हर रोज कई ऐसे केस आते है लेकिन उनको न्याय की जगह केवल पुलिस फाइल में दबा दिया जाता है।