मतदान केन्द्रों का पर्यवेक्षक ने किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

0
117

शाहपुरा सहायक रिटर्निंग अधिकारी बिश्नोई ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत शाहपुरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सामान्य पर्यवेक्षक पवन कुमार ने कादीसहना एवं शाहपुरा शहरी क्षेत्र में स्थित विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मतदान केन्द्रों पर मौजूद मूलभुत सुविधाओं का जायजा लिया गया। मतदान केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय, रैंप, साफ-सफाई, भवन की स्थिति आदि के साथ साथ मतदान केन्द्र पर बूथ संख्या, बीएलओ का नाम मोबाईल नं., गांव का नाम आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान शाहपुरा स्थित मतदान केन्द्र पर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत रंगोली का अवलोकन किया एवं लोकतंत्र की शपथ दिलवाई। पर्यवेक्षक द्वारा मतदान केन्द्रों पर साफ-सफाई एवं मूलभुत सुविधाएं समय सीमा के अन्दर करवाने के निर्देश भी दिए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।