पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर कालियास के युवाओ को शपथ दिलाई

0
311

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला थाना क्षेत्र के कालियास में युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार व नेहरू युवा केन्द्र भीलवाड़ा के जिला समन्वयक सुमित यादव के निर्दशानुसार कालियास नेहरू युवा मंडल के द्वारा हर भर पेड़ पौधों पर एक एक परिंडे बांधकर युवाओं को शपथ दिलाई गई , नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष सुरेश जाट ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस गर्मी दिनों में बेजुबान पक्षियों के गांव में जगह जगह बेड पीपल , नीम के वृक्षो की टहनियों पर परिंडे बांधे थे । सभी सदस्यों अधिक अधिक परिंडे बंधने व प्रतिदिन परिंडे पानी डालने की शपथ दिलाई गई थी।इस मोक पर आसीन्द ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुरेश चन्द्र चौधरी , भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल मंत्री चरण सिंह चौधरी ,सांस्कृतिक सचिव सत्यनारायण जाट , उपसचिव रामनारायण जाट , शिक्षा एवं समाज सेवा सचिव हनुमान प्रजापत , गोपाल जाट ,राजू जाट , विनोद जाट , रामप्रसाद जाट , गोपाल कुमावत ,गोविंद जाट , सुनील जाट सहित युवा मंडल के सदस्य मौजूद रहे थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।