गांगलास व बांगा का खेड़ा में संविधान दिवस की शपथ दिलाई

0
480

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत व विधालय भवन गांगलास व बांगा का खेडा में संविधान दिवस के उपलक्ष में युवा मंडल द्वारा भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा निष्ठा भारत की प्रभुता और और अखंडता देश में भाईचारा मूल कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक और शुद्ध अतॱकरण निरॢवन करने की प्रतिज्ञा ली गई ।
इस मौके पर आसीन्द ब्लॉक व हुरड़ा ब्लाक के नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मुकेश जाट व सुरेश भील ने बताया कि युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार व नेहरू युवा केन्द्र भीलवाडा के जिला युवा समन्वयक सुमित यादव के निर्देशानुसार सविधान दिवस के अंतर्गत एक युवा संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जहा गांगलास ग्राम में अध्यापक गोपाल व्यास , अनीता , भैरूलाल रेगर पंचायत सहायक , रवि कुमार सिखवाल , जगदीश सिखवाल , सहायक सचिव चंद्रप्रकाश टेलर देवरिया , मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार सुवालका , शिवराज शर्मा पहलाद प्रजापत , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा गर्ग , सुमन शर्मा पंचायत सुरक्षागार्ड मिठू लाल शर्मा मौजूद थे ।
वही बांगा का खेड़ा में संविधान दिवस पर स्वामी विवेकानंद युवा मंडल के सदस्यों ने ली शपथ तथा कोरोना के बचाव हेतु युवाओं को जानकारी दी। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र हुरडा़ के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुरेश चंद्र भील, ग्राम पंचायत सरेरी के उप सरपंच पति तेजमल कुमावत, देवाराम, कुमावत, रामदेव, बंसीलाल, रामचंद्र, शोभाराम सहित युवा मंडल के कई सदस्य मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।