सरदार नगर मे आंगनबाड़ी केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों को किया पोषाहार वितरण

774

शाहपुरा-देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण की नई व्यवस्था शुरू की गई है आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ी गर्भवती धात्री महिलाओं व 3 से 6 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र पर सूखे पोषाहार का वितरण किया जा रहा हे। सरदार नगर स्थित आगनबाडी प्रथम पर कार्यरत कमला जोशी ने बताया कि परियोजना के अधीन संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत गर्भवती धात्री महिलाओं एवं बच्चों को पोषाहार में पंजीरी की जगह चने की दाल व गेहूं का वितरण किया गया।विभाग की ओर से गर्भवती व धात्री महिलाओं को प्रतिमाह 3 किलो गेहूं 1 किलो चने की दाल बच्चों को 2 किलो गेहूं व 1 किलो चने की दाल दि जा रही हे। इस पोषाहार वितरण कार्यक्रम मे आगनबाडी सहयोगीन तीजा सोनी , सहायिका सीता माली , सहित गर्भवती महिलाऐ व बच्चै शामिल हुऐ ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।