हनुमानगढ़। राजस्थान नर्सिंग एजुकेशन द्वारा बुधवार को जयपुर में नर्सिंग भर्ती में पद वर्दी के लिए प्रदर्शन कर रहे नर्सिंग कर्मियों पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज के विरोध में जिलेभर के समस्त नर्सिग कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाया। नर्सिंग कर्मी राकेश गोदारा ने बताया कि जयपुर में संविदा नर्सिंग कर्मियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेशभर के नर्सिंग कर्मी काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवा रहे हैं उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की मुख्य मांगों में नर्सिंग ऑफिसर सीधी भती 1280 पदों में 3940 चिकित्सा स्वास्थ्य एवं 2001 चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद जोड़कर लगभग 7200 पदों पर जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रीया पुर्ण की जाए, उक्त भर्ती में कार्मिक विभाग द्वारा टीएसपी मे एक भी पद इस विज्ञप्ति में नहीं जोडा गया है. नियमानुसार उक्त पदों को जोड़ा जाए। इस मौके पर राकेश गोदारा , चंदा रानी नर्सिंग स्टाफ, मैथ्यू एनसी, बृहस्पति देवी एएनएम स्टाफ संजीव कुमार शर्मा अकाउंटेंट एंड कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।