नर्सिंग एसोसिएशन के चुनाव समपन्न, गुगनराम सहारण निर्विरोध अध्यक्ष बने

189

हनुमानगढ़ । राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन जिला शाखा हनुमानगढ़ की बैठक करनी राजपूत धर्मशाला में हुई ।  जिसमें   राजस्थान नर्सिग एसोसिएशन के दो वर्षीय कार्यकाल के चुनाव सर्वसम्मति  से हुए । सर्वसम्मति से सभी ने जिला अध्यक्ष का चुनाव में गुगन राम सहारण को जिला अध्यक्ष चुना । बैठक में दिलीप कुमार सुथार व सुरेश यादव, रविंद्र शर्मा जिला अध्यक्ष गंगानगर, चुनाव अधिकारी  हरलाल ढाका, पवन कुमार शर्मा, सुरजीत कस्बा, बलवीर बेनीवाल, नरेश कुमार, प्रमोद कुमार, मांगीलाल नोहर, सुरेंद्र सिंह पीलीबंगा, पूनमचंद, सतीश अरोड़ा रावतसर से विनोद रॉयल, सुशील साईं ने भी चुनाव भाग लिया चुनाव संयोजक जगन अरोड़ा ने व्यवस्था संभाली। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष गुगन राम सहारण को चुनाव अधिकारी ने शपथ दिलाई । उपस्थित सदस्यों ने जिला अध्यक्ष का माल पहनाकर, मिठाई खिलाकर, गुलाल उड़ा कर खुशी मनाई । नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मै सदैव एसोसिएशन के हित मे कार्य करूंगा

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।