नर्सेज को शहीद का दर्जा दिया जाए-मीणा

255

संवाददाता भीलवाड़ा। कोरोना महामारी में नर्सेज कर्मचारियों द्वारा दिन रात अपनी जान को जोखिम में डालते हुए अपनी सेवाएं दी जा रही है जिसको भुलाया नहीं जा सकता, हाल ही में सवाई मानसिंह चिकित्सालय में हेराल्ड जोसेफ नर्सिंग कर्मी के कोरोना ग्रसित होने के कारण मृत्यु हो गई जिस पर सभी नर्सेज ने दुख जाहिर करते हुए महामहिम राज्यपाल से मांग की है कि नर्सेज को शहीद का दर्जा दिया जाए।
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष खुशी राम मीणा एवं नर्सेज एसोसिएशन जयपुर जिला अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा भीलवाड़ा के जिला सचिव बंटू लाल मीणा द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय को पत्र प्रेषित करके नर्सेज को शहीद के दर्जा देने की मांग की है कोरोना वैश्विक महामारी में नर्सेज द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालते हुए देश हित में काम किया जा रहा है जिसके बारे में समस्त राजस्थान की जनता एवं राज्य सरकार के नुमाइंदों को भलीभांति जानकारी है की नर्सेज वर्तमान में सैनिक की भूमिका निभा रहे हैं

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।