धूमधाम से मनाया नर्सेज दिवस, लघु नाटिका के माध्यम से दिया संदेश

0
141

हनुमानगढ़। नर्सेज दिवस के उपलक्ष में करूणा कॉलेज ऑफ नर्सेज हनुमानगढ़ में नर्सेज दिवस गुरूवार को धूमधाम से मनाया गया। संस्था निदेशक डॉ. एसपी गुप्ता व डॉ. करूणा गुप्ता ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बच्चों को नाईट एंगल के पद चिन्हों पर चलते हुए अपने प्रोफेशन को गौरवान्वित करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में विभिन्न छात्र छात्राओं ने सांस्कृति प्रस्तुति व विभिन्न लघु नाटिका के माध्यम से जरूरतमंदों की सहायता करने का संदेश दिया। इस मौके पर संस्था के शिक्षक संदीप सैन, अमित सहारण, पूर्णराम, हिमांशु आदि ने फ्लोरेंस नाईट एंगल के जीवन पर प्रकाश डाला।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।