Nuh violence: नूंह हिंसा में कांग्रेस MLA की गिरफ्तारी, फिर इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर लिया है। विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के बाद नूंह जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।

0
279

हरियाणा के नूंह (Nuh violence) में 31 जुलाई को हुई हिंसा में दो बड़ी कार्रवाई अब तक की गई है। मोनू मानेसर के बाद पुलिस ने हिंसा फैलाने के आरोप में देर रात फिरोजपुर-झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर लिया है। विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के बाद नूंह जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। शनिवार रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

पुलिस ने पूछताछ के लिए मामन खान को दो बार नोटिस जारी कर बुलाया, पर वे जांच में शामिल नहीं हुए। मामन ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर हिंसा मामले की निष्पक्ष जांच और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की थी। इसके साथ ही प्रशासन ने लोगों को आदेशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। वहीं शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय की जुम्मे दी नमाज होती है उसे भी घर में अदा करने का निर्देश जारी किया गया है। मामन खान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एहतियातन तौर पर सारी पाबंदिया लगाई है।

ये भी पढ़ें: अयोध्या में राममंदिर बनकर तैयार, ऐसा दिखता है अंदर से मंदिर, देखें VIDEO

आपको बता दें कि नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को रोकने की वजह से हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें होमगार्ड के दो जवान भी शामिल थे। उसके बाद भी काफी दिन तक जिले में धारा 144 लगाई गई थी और इंटरनेट सेवाओं को बंद रखा गया था।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर आया कमाल का फीचर, जानें क्या है और कैसे करेगा काम?

नूंह हिंसा को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी पहले मोनू मानेसर की गिरफ्तारी की गई थी। वहीं अब फिरोजपुर-झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार किया गया है। नूंह हिंसा को लेकर मामन खान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। अबतक पूरी हिंसा के दौरान 316 लोगों की गिरफ्तारी की बात कहीं गई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।