दोषपूर्ण आदेश का एनटीटी शिक्षकों ने किया विरोध इस संदर्भ में महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

0
345

शाहपुरा-एनटीटी शिक्षकों के कार्य संपादन तथा प्रबोधन को लेकर निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं जयपुर के आदेश के बाद शिक्षकों ने इसे दोषपूर्ण आदेश ठहरा कर विरोध शुरू कर दिया है। इस दोषपूर्ण आदेश को लेकर बाल विकास अधिकारी राजेश शर्मा सुवाणा को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में यह बताया गया कि शिक्षकों को महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यमिक लगाते हुए तृतीय वेतन श्रंखला के समकक्ष योग्यता रखने के कारण समान वेतन भुगतान की मांग की। शिक्षिका माला जोशी ने बताया कि निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं जयपुर द्वारा एनटीटी शिक्षकों के कार्य संपादन तथा प्रबोधन को लेकर जारी आदेश में एनटीटी शिक्षकों को 8 घंटे प्रति कार्य दिवस कार्य संपादन करने तथा आंगनवाड़ी केंद्र संचालन समय के पश्चात विद्यालय में उपस्थित देने को कहा गया किंतु आंगनबाड़ी केंद्र का समय सुबह 8:00 से 12 कुल 4 घंटे का है तथा सरकारी स्कूलों के समय 7:30 से 1:00 बजे तक का है ऐसे में एनटीटी शिक्षक सुबह 8:00 से 12:00 बजे आंगनबाड़ी केंद्र तथा 12:00 से 1:00 बजे तक विद्यालय में उपस्थिति देंगे तब भी कुल 5 घंटे की ड्यूटी ही होती हैं ।ये स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र दोनों पर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं तब भी अधिकतम 6 घंटे की ड्यूटी हो पाती है एनटीटी शिक्षक को अपने सेक्टर के प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर दो-दो दिन पूर्व प्राथमिक शिक्षा में अनौपचारिक शिक्षा पद्धति प्रदत करने व सुधार के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का सहयोग करना है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।