एनएसयूआई ने दी छात्र आंदोलन की चेतावनी

391

शाहपुरा-स्थानीय श्री प्रताप सिंह बारहठ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एनएसयूआई के छात्र नेता दामोदर मीणा एवं कैलाश चंद्र ऐरवाल के नेतृत्व में कॉलेज प्रशासन को कॉलेज आयुक्तालय (जयपुर) के नाम ज्ञापन सौंपा | निम्न मांगों को लेकर महाविद्यालय में ज्ञापन एवं धरना प्रदर्शन किया, लगभग दो-तीन घंटे तक छात्र बाहर कड़ी धूप में प्रदर्शन किया | दामोदर मीणा ने बताया कि निम्न मांगों में सभी नियमित विद्यार्थी जो अस्थाई रूप से अगले वर्ष में क्रमोन्नत किए गए हैं, इन विद्यार्थियों को ई-मित्र के माध्यम से शुल्क जमा करने की तिथि को आगे बढ़ाई जाए |
सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को वर्तमान परिस्थिति देखते हुए अगले वर्ष में क्रमोन्नत किया जाए |
कई दिनों से बंद पड़े कॉलेज हॉस्टल को खोलने के लिए | अन्य कक्षाओं के विधार्थियों को वर्तमान परिस्तिथि को देखते हूए अगले वर्ष में कृमोन्नत किया जाए।
परीक्षाएँ आरंभ होने से पूर्व महाविद्यालय में शौचालय की साफ़-सफाई की व्यवस्था की जाए एवं महाविद्यालय को सेनिटाइज़ किया जाए । इस दौरान अमन पोडंरिक दिलकुश वैष्णव, राम सिंह मीणा, श्रवण गोस्वामी, महावीर जाट, नीरज रेगर, धर्मराज जाट, दिनेश खारोल, रमन गुसर, शिवराज आदि छात्र मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।