एनएसयूआई ने जिला कलैक्ट्रैट का घेराव कर विरोध दर्ज करवाया

0
87

हनुमानगढ़। नीट पेपर लीक के विरोध में एनएसयूआई ने जिला कलैक्ट्रैट का घेराव कर विरोध दर्ज करवाया। एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ व छात्र नेता रोहित जावा के नेतृत्व में जंक्शन सारस्वत भवन में विशाल सभा का आयोजन हुआ, जिसके पश्चात नारेबाजी करते हुए जिला कलैक्ट्रैट को घेरा गया। कलैक्ट्रैट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने जब जिला कलक्टर से मिलने की बात कही तो पुलिस के साथ लगभग 20 मिनट तक धक्का मुक्की हुई, जिसके पश्चात पुलिस ने प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़, छात्र नेता रोहित जावा सहित अन्य बड़े नेताओं को गिरफतार किया। प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज में छात्र नेता रोहित जावा सहित अन्य युवाओं को गंभीर चोटे लगी है, जो कि भाजपा सरकार के तानाशाही का सबूत है।

ज्ञात रहे कि एनएसयूआई अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही थी, जिसमें मुख्य रूप से छात्र संघ चुनावों को पुनः शुरू करवाना, नीट परीक्षा पुनः करवाना, अग्निवीर पर विराम व नशे के विरूद्ध कड़ा कानून बनाना थी। प्रदर्शन से पूर्व सारस्वत भवन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा कि छात्र संघ चुनाव प्रदेश में बेहद जरूरी है, क्योकि छात्र राजनीति से उठकर प्रदेश व देश की सबसे बड़ी पंचायतों में अनुभवी युवा पहुचे है तो वह केवल छात्र संघ चुनाव की बदौलत है।

साथ ही कॉलेज-यूनिवर्सिटी में वहां के प्रशासन की ओर से तानाशाही की जाती है। इसके खिलाफ अगर छात्र लड़ता है तो छात्रसंघ बड़ा माध्यम होता है। एक अच्छा नेता छात्रसंघ से ही निकलकर लोकसभा- विधानसभा में जाता है। ऐसे कई नेता जो छात्रसंघ के पदाधिकारी रह चुके हैं वे आज विधायक हैं। छात्रसंघ चुनाव बहाली की उनकी प्रमुख मांग है। इसके अलावा नीट परीक्षा में एक ही परीक्षा केंद्र के 6 परीक्षार्थियों के 720 में से 720 प्राप्तांक, बोनस अंक वितरण जैसी कई गड़बड़ियां मिली है। जिन पर छात्रों एवं उनके अभिभावकों ने शिकायत दर्ज करवाई है। लाखों छात्र-छात्राओं की मेहनत व सपनों पर कुठाराघात हुआ है,जो वर्षों से लगन और समर्पण के साथ तैयारी कर रहे थे। इस नीट परीक्षा धांधली से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर भी प्रश्न वाचक चिन्ह लग गया है। केंद्र सरकार से इन छात्रों के भविष्य को मध्यनजर रखते हुए एनएसयूआई मांग करती है कि नीट परीक्षा से जुड़े मुद्दों की पुनर्समीक्षा की जाए। जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर दोबारा परीक्षा होनी चाहिए।  उन्होने नीट का पेपर पुनः करवाने की मांग करते हुए कहा कि 30- 30 लाख रुपए में नीट के पेपर बिके हैं। इतनी गिरफ्तारियां हुई हैं।

एक के बाद एक गिरफ्तारी हो रही है। यह पूरे देश को पता है लेकिन केन्द्र की तानाशाही सरकार नीट के खिलाफ एक शब्द नहीं बोल रही। उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले के नौजवानों को नशे ने बुरी तरह से जकड़ रखा है। नशा आने वाली नस्लों को खराब कर देगा। प्रशासन सख्ती लेकर आए और नशा कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। उन्होंने अग्निवीर योजना को सेना को कमजोर करने वाली योजना बताते हुए इसे बंद करने की मांग की। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पुरानी स्थाई सेना भर्ती की प्रणाली को लागू किया जाए ताकि सेना को मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई का कार्यकर्ता डरेगा नहीं, वह अंतिम सांस तक युवाओं और उन्हें न्याय दिलाने तक लड़ेगा। छात्र नेता रोहित जावा ने कहा कि जिस तरह से परीक्षाओं में धांधली और कापियों की अदला-बदली की जा रही है इसमें कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी के लोग शामिल हैं और सरकार उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही है। कहा कि यूपी पीसीएस जे परीक्षा को पुनः पारदर्शिता के साथ कराया जाना चाहिए और आयोग में सुधार की जरूरत है।

जिस तरह से सरकार सरकारी संस्थाओं को निजी संस्था बनाने पर तुली हुई है अगर ऐसे ही चलता रहा तो एक दिन हमारा पूरा देश पूंजीपतियों के हाथ में होगा और वह मनमानी तरीके से काम करेंगे और सरकारें बस हाथ मलती रह जाएंगी। इस मौके पर पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर, अनिल खीचड़, विनोद बुडानिया, पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम सहारण, इमलाल प्रधान, आरिफ खान, शेखर सैनी , विपुल , लवली ,साहिल रावतसर , विनोद राव ,राहुल खन्ना , यादविन्द्र गिल , अमन राजपुर , सुरेंद्र जाखड़, अमित कलवा,रणवीर, रवि ,जितेंद्र मान , भूपेंद्र सिद्धू, गोरा मान ईश्वर , विक्रम ढाल , मोहित परिहार सहित अन्य युवा मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।