किसानों आंदोलन के पक्ष में एनएसयूआई ने मानव श्रृंखला बनाकर मौन प्रदर्शन किया

0
184

संवाददाता भीलवाड़ा। एनएसयूआई ने अन्नदाताओं की लड़ाई की मजबूत करते हुए पूर्व जिला महासचिव नरेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में मानव श्रृंखला बनाकर किसान आंदोलन के पक्ष में मौन प्रदर्शन किया ।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश जाट ने बताया कि देश के किसान पिछले एक महीने से देश की राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं, केन्द्र सरकार उनकी अनदेखी कर रही है और शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों पर लाठियां व वाटर केनन से पानी की बौछारे कर रहे है ।
आज अन्नदाताओं की लड़ाई को मजबूत करते हुए एनएसयूआई ने मानव श्रृंखला बनाकर किसान आंदोलन के पक्ष में मौन प्रदर्शन किया व किसानों की मांगे को लेकर उपखण्ड अधिकारी शिल्पा सिंह को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । ओर कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में चेतावनी दी कि अगर किसानों की समस्याओं को नही मांगा गया तो Nsui पूरे देश भर में आंदोलन करेगी । इस दौरान दामोदर मीणा, रूपचंद गुर्जर, महावीर जाट, विनोद रायका, प्रीतम सिंह, अनीस,पप्पू फागणा, लकी सुवालका, नारायण फागणा, शिवराज प्रताप, देवकिशन अमजद समेत कई छात्र मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।