मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना को पुनः प्रारम्भ करने की मांग

0
171

संवाददाता भीलवाड़ा। राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति को पुनः प्रारम्भ करने की मांग को लेकर पूर्व जिला महासचिव नरेन्द्र गुर्जर व ब्लॉक अध्यक्ष कीर्तिवर्धन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा ।
छात्र नेता लक्की सुवालका व नारायण गुर्जर ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व कॉलेज आयुक्त द्वारा एक आदेश जारी किया गया जिसमें वर्तमान सत्र के सभी छात्र- छात्राओं को मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत मिलने वाली छात्रवृत्ति इस वर्ष नही मिलेगी, जो कि छात्रों के साथ पूर्ण रूप से अन्याय है ।
जहाँ इस कोरोना काल मे मध्यम वर्गीय व निम्नवर्गीय लोगो का जीवन आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, ऐसे में इन परिवारों के गरीब छात्र- छात्राओं का पढ़ाई करना मुश्किल हो गया है ।
गरीब छात्र इस छात्रवृत्ति से अपना प्रवेश शुल्क व परीक्षा शुल्क जमा कराते है, अगर इस बार उन छात्रों को छात्रवृत्ति नही मिली तो उन हज़ारों गरीब छात्रों की आगे की पढ़ाई रुक जाएगी ।
आज इसी इस समस्या को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा ओर चेतावनी दी कि अगर कॉलेज प्रशासन हमारी इस मांग को नही मानता है तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेंगी ।
ज्ञापन देने वालो में पप्पू गुर्जर, दिनेश माली, नारायन सिंह, रोशन सिंह, विनोद वैष्णव,दामोदर गुर्जर, दिनेस बैरवा, सम्पत प्रजापत, महेन्द्र गुर्जर, रामपूरण मेघवंशी, महेन्द्र जाट, परमेश्वर खटीक, टीना माली, रश्मी भरावा, दिनेश सुथार, सावर माली, शांति लाल गाडरी, राधेश्याम जाट, दिनेश गिरी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।