एनएसयूआई ने किया यूजीसी गाइडलाइन का विरोध

277

शाहपुरा-श्री प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय मे एनएसयूआई ने कॉलेज प्राचार्य को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा | इस दौरान एनएसयूआई छात्र नेता दामोदर मीणा ने बताया कि सत्र 2019-20 में होने वाली विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों की आगामी परीक्षा राजस्थान सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते रद्द करते हुए सभी छात्र – छात्राओं को प्रमोट करने का निर्णय लिया है।परंतु राज्य सरकार के प्रमोट के निर्णय के पश्चात हाल ही में यूजीसी द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है जिसमें उन्होंने अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित करने की बात कही है। परंतु हमारे प्रदेश के साथ साथ पूरे देश में हजारों की संख्या में प्रतिदिन संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं।बढ़ते संक्रमण के बावजूद अगर परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाता है,तो इससे विद्यार्थियों के संक्रमित होने की संभावनाएं बढ़ जाएगी।इस दौरान छात्र नेता कमलेश मीणा, रामसिंह मीणा, विनोद मीणा,श्रवण गोस्वामी, खुशी राम मीणा, रवि मीणा, मनीष मीणा, धर्मराज जाट, दिनेश खारोल, नीरज रेगर, आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।