एनएसयूआई का दबदबा कायम, जिले के विभिन्न कॉलेज में एनएसयूआई विजयी

0
131
हनुमानगढ़। छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई का दबदबा कायम रहा। शनिवार को घोषित हुए छात्र संघ चुनाव में कही भारी मतों से एनएसयूआई उम्मीदवार जीते तो कही एनएसयूआई समर्थित उम्मीदवारों ने सभी को साथ लेकर निर्विरोध विजेय हासिल की। एनएसयूआई  सद्दाम हुसैन ने बताया कि संस्कार कॉलेज में एनएसयूआई उम्मीदवार नवदीप सिंह धालीवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शोएब खान को 17 वोटों से हराया तो वही पुलकित कॉलेज में एनएसयूआई उम्मीदवार महबूब खान अध्यक्ष व एनएसयूआई उम्मीदवार शुभम मेहरा उपाध्यक्ष बने। इसी तरह चौधरी बी आर  महाविद्यालया में रजत कसवा विजई प्राप्त कर अध्यक्ष चुने गए,खालसा कॉलेज में एनएसयूआई समर्थित उम्मीदवार जया प्रजापत विजई रही और रेयान कॉलेज में एनएसयूआई समर्थित उम्मीदवार शुभम गिल अध्यक्ष बने।
उसी तरह संगरिया विधानसभा के गांव बशीर में चौधरी के आर गोदारा मेमोरियल कॉलेज में एनएसयूआई समर्थित के उम्मीदवार पंकज कुमार अध्यक्ष पद पर विजयी रहे। आज समस्त एनएसयूआई विजेता छात्रसंघ पदाधिकारियों विशाल विजय रैली निकाली। उक्त विजई रैली में समस्त छात्र संघ के विजई एनएसयूआई उम्मीदवार शामिल हुए। । ज्ञात रहे कि 2019 में एनएसयूआई का किसी भी कॉलेज में खाता नहीं खुला था परंतु एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और मशकत के चलते इस वर्ष जिले के काफी महाविद्यालयो में एनएसयूआई के पदाधिकारी विजई रहे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।