नरेगा श्रमिकों को जुलाई माह का नहीं हुआ भुगतान दर-दर भटकने को महिला श्रमिक

480

शाहपुरा-आसींद उपखंड क्षेत्र के गागलास ग्राम पंचायत मैं महात्मा गांधी राष्ट्रीय नरेगा कार्य गोपाल सागर कार्यस्थल पर 150श्रमिक को जुलाई में कार्य किय. एक महीना बीत जाने के बाद भी महिला को जुलाई माह का भुगतान नहीं मिलने से श्रमिकों ने बार-बार ग्राम पंचायत में आकर अधिकारियों को सूचना करने के बाद भी अधिकारियों की लापरवाही से श्रमिक को नहीं मिल रहा भुगतान और महिला श्रमिक दर-दर भटकने को मजबूर एक महिला ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत गोपाल सागर कार्यस्थल पर 120 लेबर ने जुलाई माह है मैं कार्य किया और हर लेबर से मिट्टी डलवाने के लिए 200 रुपए के लिए गए इसके बाद भी हमारा भुगतान नहीं हुआ है हम लोग मेट के पास जाए तो कहते हैं कि ग्राम पंचायत में भेजते लेकिन पंचायत में पंचायत में ताला लगा रहता है जवाब किससे लेवे हमने तो कार्य किया है तो पैसा मिलना चाहिए कभी कहते हैं कि आगे से पैसा नहीं डाला है और ग्राम पंचायत में जाएं तो सचिव मौके पर नहीं मिलते हैं तो हम कहां जाएं हमने तो नरेगा में कार्य किया है हमारा अगर भुगतान नहीं हुआ है तो हम सभी श्रमिक ग्राम पंचायत में धरना देंगे इस संबंध में पंचदूत जिला संवाददाता ने ग्राम विकास अधिकारी से संपर्क साधा तो ग्राम विकास अधिकारी सुमित्रा बावरी ने फोन ही नहीं उठाया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।