अब टैंट व प्रिंटिंग प्रेस व्यवसायियों को प्रशासन को देनी होगी शादी समारोह व कार्यक्रमों की अग्रीम सूचना

290

संवाददाता भीलवाड़ा। कोरोना वायरस कोविड-19 की नई गाईड लाईन को लेकर उपखंड अधिकारी शिल्पा सिंह राजपूत ने कस्बे के सभी प्रिटिंग प्रेस व टेंट व्यवसायियों की एक अहम बैठक ली। बैठक में एसडीएम ने टेंट व्यवसायियों को कहा कि कोरोना काल में अब आपके पास कोई शादी समारोह या अन्य सामाजिक कार्यक्रम को सम्पन्न करवाने के लिए आर्डर मिलता है तो उसकी सूचना उपखंड कार्यालय में पहले देवें। अब विवाह समारोह या कार्यक्रम स्थल पर नो मास्क नो ऐन्ट्री सहित कोरोना गाईड लाईन की पालना करने वाले बैनर भी आपकों प्रदर्शित करने होंगे।
वही प्रिंटिंग प्रेस प्रतिनिधियों को भी पाबंद करते हुए निर्देश दिये की कोई भी व्यक्ति शादी या अन्य सामाजिक कार्यक्रम के लिए पत्रिका या निमंत्रण कार्ड छपवाने आता है तो उसकी सूची तैयार कर कार्यालय में तत्काल दें।
सभी व्यवसायियों से यह भी कहा गया कि इन सभी कार्यक्रमों की पुलिस व नगर पालिका से मॉनिटरिंग व विडियोंग्राफी करवायी जायेगी। दिये गये निर्देशों की पालना नही करने वाले व्यवसायियों एवं कार्यक्रम आयोजकों से नियमानुसार जुर्माना वसूला जायेगा तथा कानून कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।