नई दिल्ली: अगर आप पासपोर्ट बनाने का सोच रहे है और अग्रेंजी ना आने के कारण अप्लाई नहीं कर रहे तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है। दरअसल विदेश मंत्रालय ने लोगों को हिंदी में पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक प्रावधान किया। विदेश मंत्रालय द्वारा यह कदम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा आधिकारिक भाषा के लिए बनाई गई समिति की सिफारिशों को स्वीकार करने के बाद उठाया गया है।
2011 में रिपोर्ट सौंपी गई। पैनल द्वारा दिए गए सुझाव में कहा गया था कि सभी पासपोर्ट कार्यालयों में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में फॉर्म उपलब्ध कराए जाने चाहिए और हिंदी भरे गए आवेदनों को स्वीकार किया जाना चाहिए। इसके साथ ही पैनल ने अपनी सिफारिश में कहा था कि सभी पासपोर्ट में एंट्री भी हिंदी में होनी चाहिए।
एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक राष्ट्रपति द्वारा हाल ही में इन सिफारिशों को स्वीकार किया गया है। जिसके बाद अब लोग हिंदी में भी पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदनकर्ता वेबसाइट पर हिंदी में मौजूद को फॉर्म डाउनलोड कर सकता है और हिंदी में फॉर्म को भरकर वेबसाइट पर अपलोड करके पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकता है।
फॉर्म का भरा हुआ प्रिंट आउट पासपोर्ट सेवा केंद्र और स्थानीय पासपोर्ट ऑफिस में स्वीकार नहीं करेंगे। आधिकारिक भाषा के लिए बने पैनल ने अपनी सिफारिश में कहा कि पासपोर्ट और वीजा से जुड़ी जानकारी हिंदी में मंत्रालय की वेबसाइट पर भी मौजूद होनी चाहिए। एक आदेश में कहा गया है कि सिफारिशों को मंजूर कर लिया गया है।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पैनल ने पासपोर्ट दफ्तरों में मौजूद कम्प्यूटरों पर हिंदी में काम करने की सुविधा सुनिश्चित करने की भी सिफारिश की थी और कहा था कि कम्प्यूटर पर होने वाले सभी कार्य मुख्य रूप से हिंदी में किए जाने चाहिए। इसे भी स्वीकार कर लिया गया है। राष्ट्रपति ने दूतावासों और अधीनस्थ कार्यालयों में हिंदी अधिकारी के पद सृजित किए जाने को लेकर भी मंजूरी प्रदान कर दी है। साथ ही दफ्तरों में खाली पड़े हिंदी अधिकारियों के पदों को भी जल्द से जल्द भरने की सिफारिश को मंजूर किया है।
- 15 महीने की वारंटी के साथ लॉन्च हुआ हॉनर बी-2, कीमत 7,499 रुपये
- ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (TST) पदों पर भर्ती, सैलरी 70,000 रुपये
- 12वीं पास के लिए CBI में है नौकरी, जल्द करें आवेदन
- Watch: ‘कटप्पा’ के बयान की सजा ‘बाहुबली-2’ को मत दीजिए, राजामौली की अपील
- Watch: प्यार से दूर हैं तो ‘इक वारी’ जरूर सुनें ‘राबता’ का यह गाना
- Facebook और WhatsApp ग्रुप पर डाली गलत खबर तो एडमिनेस्ट्रेटर जाएंगे जेल
- जानिए क्या है पत्रकारिता की आचार संहिता
- अगर हालात नहीं सुधरे तो किसानों को खाने पड़ेंगे चूहे- पलानीसामी
- जून में रेलवे लाएगा नया मेगा एप, IRCTC App अब इन शानदार फीचर्स से होगा लैस
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)