अब हर गांव में बनेगा फिट इंडिया युथ क्लब

0
404

संवाददाता भीलवाड़ा।जयपुर मिड डे टाईम्स न्यूज भीलवाड़ा जिले की कोटडी तहसील के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दिनेश कुमार धाकड़ ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से स्वास्थ्य एवं सक्रिय जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए अब हर गांव में फिट इंडिया यूथ क्लब की स्थापना की जाएगी। नेहरू युवा केंद्र जिला युवा समन्वयक सुमित यादव के निर्देशन ब्लॉक कोर्डिनेटर दिनेश कुमार धाकड़ ने बताया कि फिटनेस गतिविधि के अंतर्गत युवा कोई भी शारीरिक गतिविधि दौड़, कबड्डी,योगा मैराथन ,नृत्य ,खेल या कोई अन्य परंपरागत शारीरिक व्यायाम को नियमित रूप से अपना सकेंगे। जिला युवा समन्वयक सुमित यादव ने बताया कि पिछले साल 28 अगस्त को देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ किया गया था। अब जिले के प्रत्येक ब्लॉक में मंत्रालय की ओर से नियुक्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हर गांव में सक्रिय युवाओं को खेल और फिटनेस से जोड़ेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।