अब 100 में 15 कोरोना पॉजीटिव, मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग ही बचाव

0
178

संवाददाता भीलवाड़ा। जिले में मंगलवार को 37 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव निकले। यह 37 व्यक्ति 239 जांच कराने वाले व्यक्तियों में से निकले। ऐसे में जांच कराने वालों में से पॉजाटिव निकलने वालों का प्रतिशत 15.48 है जो बीते सात दिनों में सर्वाधिक है। ऐसे ही चलता रहा तो प्रतिशत का यह दायरा आगे और बढ़ सकता है। इसे रोकने के लिए हमें अनिवार्य रूप से मास्क लगाना है व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियमित जारी किए जाने वाले आंकड़ो के अनुसार माह के अंतिम सप्ताह में 24 मार्च को 567 जांच में 24, 25 मार्च को 616 जांच में 22, 26 मार्च को 635 जांच में 32, 27 मार्च को 1068 जांच में 38, 28 मार्च को 1088 जांच में 31, 29 मार्च को 378 जांच में 39 व अंतिम दिन 30 मार्च को 239 जांच में 37 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।