नाबालिग कन्या के साथ दुष्कर्म के आरोपी को फांसी सजा एवं मेडिकल कराने की मांग

0
188

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड कार्यालय पर वाल्मीकि मेहतर समाज के एवं वाल्मीकि विकास समिति द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार नारायण लाल जीनगर को दीया एवं राज्यपाल मुख्यमंत्री गृहमंत्री से न्याय की मांग की जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा जिले के मानपुरा मांडलगढ़ में वाल्मीकि समाज की 8 वर्ष की कन्या के साथ दुष्कर्म के आरोपी को मौत फासी की सजा की मांग करते हुए अदालत में मामला फास्ट ट्रैक पर चलाने का आग्रह करते हुए जल्दी से जल्दी सजा दिलाने की मांग की पीड़ित परिवार को मेडिकल कॉपी उपलब्ध कराने की मांग की और बताया कि जहां घटना हुई वहां अस्पताल द्वारा लापरवाही करते हुए पीड़िता को भर्ती नहीं करने एवं महात्मा गांधी अस्पताल में मेडिकल बोर्ड द्वारा नहीं होने पर आपत्ति जताई और मेडिकल बोर्ड से जांच कराने की मांग की इस मौके पर वाल्मीकि समाज के अनिल कुमार ,सतीश, सुरेश , जगदीश, शांति प्रकाश, पुष्पेंद्र, शांतिलाल,अनिल , सुरेंद्र, रमेश, राकेश, निर्मल, रमन, अमन, अक्षय एवं पार्षद हमीद खाँ कायमखानी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।