कांग्रेसराज में जिले में एक भी विकास नही रहेगा बकाया: विधायक चौधरी विनोद कुमार

0
332
-जोरावपुरा व 31 एनडीआर में विधायक ने किया लाखों के निर्माणकार्यो का लोकार्पण
हनुमानगढ़। बुधवार को निकट गांव जोरावरपुरा व 31 एनडीआर में विधायक चौधरी विनोद कुमार, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पंचायत समिति प्रधान  दयाराम जाखड़, सरपंच बद्री सिराव,पूर्व प्रधान जयदेव भीडासरा,नगर परिषद उपासभापति अनिल खीचड़,तरूण विजय, पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी , बाल कल्या ण समिति अध्यपक्ष जितेन्द्रय गोयल, पगर पालिका चेयरमैन श्या़मसुन्दर मेघवाल,पूर्व सासंद भरत राम मेघवाल,काग्रेस महिला जिलाध्ययक्ष प्रविणा मेघवाल,कालु राम गोदारा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से गांव में एम.एल.ए. कोर्ट से 9लाख 15 हजार कि लागत से 2 एच.एल.एम. कि ढा‍णीयो में पेयजल  कि पाईप लाइन का लोकार्पण किया। सरपंच बद्री सिराव ने बताया कि विधायक चौधरी विनोद कुमार के प्रयासों से गांव में लाखों के विकास कार्य हुए जिसमें शमशान घाट कि चार दिवारी,स्कुलल,हडारोड़ी, सीसी ब्लाॅक के कार्य हुए है । इस मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक चौधरी विनोद कुमार ने ग्रामीणों का आश्वस्त किया कि कांग्रेसराज में गांव में एक भी विकास कार्य बकाया नही रहेगा। उन्होने कहा कि गांव के विकास में कही भी धन की व गुणवत्ता की कमी नही आने दी जायेगी । इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक चौधरी विनोद कुमार से गांव की विभिन्न सड़कों व गांव में वन्ची त पीने के पानी कि पाईप लाइन डलवाने की मांग की जिस पर विधायक चौधरी विनोद कुमार ने तुरन्त प्रभाव से पूर्ण करते हुए 5 लाख रूपये देने की धोषणा की। इस मौके पर सरपंच बद्री सिराव ने विधायक चैधरी विनोद कुमार, जिला प्रमुख कविता मेघवाल व पंचायत समिति प्रधान दयाराम जाखड़ अन्यप अतिथियो का माला व साफा पहनाकर स्वाधगत किया । इस अवसर पर सरपंच वारीस अली, संरपंच रोहित स्वाकमी,सरपंच संदीप सिंह,देवी लाल सिराव,आदि उपस्थित थे । मंच संचालन विजय सिराव ने किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।