घुमंतू समाज ने निकाली रैली, प्रतिनिधित्व मांगा

0
65

शाहपुरा भीलवाड़ा जिले की समस्त विमुक्त घुमंतू, अर्द्ध-घुमंतू जातियों एवं दलित जातियों ने सुखाड़िया सर्किल से रैली निकाली। रैली आजाद चौक पहुंची। घुमंतू, अर्द्ध-घुमंतू जाति परिषद के प्रदेशाध्यक्ष रतननाथ कालबेलिया ने कहा कि जो भी पार्टी हमारे समाज को टिकट में प्राथमिकता देगी,समाज की सुरक्षा एवं मूलभूत विकास की गारंटी देगी, समाज एकजुट होकर उसी को अपना मत एवं समर्थन देगा। कार्यक्रम में शराबबंदी आन्दोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा, घुमंतू बगरिया समाज की अध्यक्ष गीता बगरिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में रतन नाथ कालबेलिया पूजा छाबड़ा दिनेश नाथ सुमित्रा बागरिया लाडू नाथ कालू नाथ महावीर नाथ रामेश्वर नाथ जगदीश नाथ पीरू नाथ जीरा नाथ प्रभु नाथ लक्षमण नाथ नाथू नाथ रामस्वरूप नाथ मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।