Home भारत घुमंतू जाति के युवाओं ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के लिए...

घुमंतू जाति के युवाओं ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के लिए नर नारियों का जनसैलाब उमड़ा

0
185

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे में रामनिवास धाम से श्रीराम मल्टीप्लेक्स टॉकीज तकराष्ट्रीय विमुक्त घुमंतू जनजाति महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर धाकड़ के नेतृत्व में विमुक्त घुमंतू जाति, अर्ध घुमंतू जाति, जनजाति एवं वंचित वर्गों में भील समाज, नाइक समाज ,गाडोलिया लोहार समाज, भाट, बेरवा समाज, रैगर समाज , कालबेलिया समाज सहित समस्त हिंदू समाज की 36 जातियों के लगभग 356 सैकड़ों ऊर्जावान युवाओं का श्रीराम टॉकीज में ना कश्मीर फाइल्स नमक फिल्म देखी टॉकीज फुल हाउस होने के कारण अस्थाई सीटों की व्यवस्था करनी पड़ी। द कश्मीर फिल्म देखने जाते समय एवं फिल्म में राष्ट्रवादी नारे लगते रहे फिल्म देखने गए युवाओं ने जोशीले होकर नारे लगाएं जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है के नारों से त्रिमूर्ति चौराहे रामद्वारा तक नारों से गुंजायमान कर दिया ।इसमें प्रायोजक टीम राष्ट्रीय घुमंतू के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़, पूर्व उप प्रधान बजरंग सिंह राणावत, राजेंद्र बोहरा, शंभू चौधरी, भगवत सिंह लुलास, रामलाल माली, देबी लाल रेगर, मुकेश प्रजापत, प्रतीक देव गुर्जर , राजू कहार द्वारा घर-घर संपर्क कर कार्यक्रम को भव्य बनाया। टॉकीज के अंदर तथा बाहर निकलते समय जोशीले नारे युवा, महिला द्वारा भगवा पताका लिए हुए त्रिमूर्ति तक होते हुए विसर्जन हुए। शाहपुरा दा कश्मीर फाइल सैकड़ों युवाओं ने एक साथ देख कर इतिहास बनाया तथा देश की अखंडता को बचाए रखने का संकल्प लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।